देहरादूनः 30 वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई, वाहन चालक न करें ये काम…

0

देहरादून में वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। जिले में विक्रम अब परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर चलेंगे। इसके तहत अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यातायात और सीपीयू पुलिस द्वारा 30 वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रथम चरण में राजपुर-क्लेमेनटाउन रूट पर अभियान चलाया जायेगा। विक्रम चालक अपने विक्रमों को जंक्शन से 50 मीटर की दूरी पर ही खडा कर सवारी उतारी / बैठायी जाने का विक्रम चालकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है । शहर क्षेत्रान्तर्गत संचालित विक्रम वाहन के परमिटट में कोन्ट्रेक्ट कैरिज (एक स्थान से दूसरे स्थान बिना रुके वाहन ले जाने) हेतु अंकित है परन्तु विक्रम चालकों द्वारा अपनें वाहनों को स्टेज कैरिज के रुप में प्रयोग किया जा रहा है तथा विक्रम में बैठी सवारी उतारनें / बैठने के लिए विक्रम में लगी घंटी का प्रयोग करवाया जा रहा है, जो परमिट की शर्तों का उल्लंघन है । ऐसे में ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा गई है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों से यातायात पुलिस देहरादून द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत नॉर्थ और साउथ कॉरिडोर के माध्यम से बस स्टॉपेज चिन्हित किये गये और उन बस स्टॉपेजों पर साइन बोर्ड भी लगाये गये। इसमें प्रथम चरण में क्लेमेनटाउन-राजपुर मार्ग पर सिटी बस, स्मॉर्ट सिटी बस और मैजिक (10 सीटर) चल पाएंगे।कार्यवाही में यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा 30 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी है जिनकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जायेगी ।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X