उत्तराखंडः पत्रकारिता को शर्मसार कर रहे कुछ पत्रकार, 7 न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज। पत्रकार यूनियन ने SSP को लिखा पत्र…

0
Some journalists are embarrassing journalism. Hillvani News

Some journalists are embarrassing journalism. Hillvani News

पोर्टल संचालकों की भीड़ के बीच कुछ कथित पत्रकार ब्लैकमेलिंग और धमकी देकर पैसों की उगाही करने में शामिल है। ऐसा ही एक मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक कॉल सेंटर में रंगदारी मांगने पहुंचे सात न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कॉल सेंटर अभी तैयार ही हो रहा था कि इसे फर्जी बताकर इन्होंने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। सौदा पांच लाख रुपये में तय हो गया। कॉल सेंटर का कर्मचारी वहां से पैसे लेने की बात कहकर बाहर निकला और पुलिस के पास पहुंच गया। मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र के मेहूंवाला का है।

यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra: वसूला अधिक किराया तो होगी सख्त कार्रवाई, तीर्थयात्री हेल्पलाइन नंबर पर कर सकेंगे शिकायत..

जानकारी के मुताबिक कुछ युवक कॉल सेंटर स्थापित करने जा रहे थे। इसी बीच वहां पांच युवक और दो युवतियां पहुंचीं। उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। खुद को पत्रकार बताते हुए खबर प्रसारित करने की बात कहने लगे। खबर रोकने के लिए उन्होंने वहां मौजूद लोगों से 50 लाख रुपये मांगे। कथित पत्रकारों ने उनका कंप्यूटर आदि सामान एक तरफ कोने में रखवा दिया। कर्मचारी उनके सामने हाथ जोड़ने लगे तो बात पांच लाख रुपये तक आ गई और सौदा तय हो गया। इस बीच यश शर्मा नाम का युवक वहां से यह कहकर निकला कि पैसे लेने जा रहा है। लेकिन, वह सीधे आईएसबीटी चौकी पहुंच गया और पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सातों युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बताया कि वे सब न्यूज पोर्टल चलाते हैं। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि सबके खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय तो बढ़ी, मगर पहाड़ पिछड़ा, हरिद्वार अव्वल तो रुद्रप्रयाग पिछड़ा। देखें जिलावार आंकड़े..

इनके खिलाफ मुकदमा
1- अमन कुमार (न्यूज बदलाव)
2- सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया)
3- रंजीत सिंह (न्यूज बदलाव)
4- परवेज अंसारी (राइजिंग पोस्ट)
5- सोनिया बालियान (राइजिंग पोस्ट)
6- बॉबी (इंडिया न्यूज चैनल)
7- रोहिना (खबर 24)

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर 6000 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, सत्ता के गलियारों में हलचल..

पत्रकार यूनियन ने एसएसपी को लिखा पत्र
मामले में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने डीआईजी दलीप सिंह कुंवर को पत्र लिखकर पत्रकारिता की आड़ में रंगदारी मांगने वालों को चिह्नित कर दंडित करने की मांग की है। कहा कि अवैध वसूली करने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना उचित कदम है। इस तरह के कृत्य से पत्रकार समुदाय की छवि धूमिल होती है। कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन इस बात की पक्षधर है कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः महिलाओं की मुसीबतें बढ़ रही साल-दर-साल, कम नहीं हो रही टेंशन। गैस सिलेंडर के दाम हुए दोगुने लेकिन सब्सिडी नहीं बढ़ी..

कॉल सेंटर खोलकर साइबर ठगी की फिराक में थे..
शिकायतकर्ता यश शर्मा और उसके साथियों की भी पुलिस जांच कर रही है। इस बात का खुलासा हो चुका है कि यह भी कॉल सेंटर खोलकर साइबर ठगी की फिराक में थे। हालांकि कॉल सेंटर की शुरुआत अभी हुई नहीं थी। पटेलनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि दो कमरों में कॉल सेंटर खोलने के लिए मेहूवाला में सेटअप लगाया जा रहा था। फर्जी कॉल सेंटर खुलने से पहले ही पोर्टल संचालक वहां पहुंच गए और धमकी देकर पैसों की मांग करने लगे। बताया कि मौके से 12 लैपटॉप जब्त किए गए हैं। उनकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट में बढते कोविड केसों ने बढ़ाई चिंता, 11 जिलों में फैला संक्रमण। मॉक ड्रिल में खुली विभाग की पोल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X