पटवारी पेपर लीक मामलाः 60 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, पढ़ें लिस्ट और पूरा मामला..
पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी का आरोपियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। मामले में एसआईटी ने साक्ष्यों के आधार पर लोक सेवा आयोग के निलंबित गोपनीय अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उनकी पत्नी और भाजपा नेता समेत 20 अभियुक्तों और 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। मुकदमे में बीस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ नकल करने के साक्ष्य जुटाने के बाद उनको आरोपी बनाया गया है। पटवारी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आने पर एसआईटी ने 12 जनवरी को थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें राज्य लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उनकी पत्नी समेत 7 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।
मामले की जांच आगे बढ़ने के साथ पेपर लीक मामले में पूर्व भाजपा नेता समेत 20 लोगों की मिलीभगत सामने आई। वैज्ञानिक अन्वेषण एवं विवेचना के चलते मुकदमे में 20 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। एसआईटी की विवेचना में 40 अभ्यर्थियों के नाम भी सामने आए। विवेचना के दौरान टीम ने भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। अभ्यर्थियों को जिन जगहों पर पेपर रटवाए गए थे उन स्थानों व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, मोबाइल फोन, अभ्यर्थियों से लिए गए ब्लैंक चैक, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं लाखों की नकदी भी बरामद की। अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि पटवारी पेपर लीक मामले में कई जटिलताएं रहीं। एसआईटी टीम वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्य संकलित करते हुए आरोपियों तक पहुंची। नकल माफिया और नकल कर सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वालों की जगह अब जेल में है।
पेपर लीक मामले में 20 अभियुक्त
- संजीव चतुर्वेदी निलंबित अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग-3 राज्य लोक सेवा आयोग, हरिद्वार
- रितु चतुर्वेदी निवासी, हरिद्वार
- सोनू उर्फ खड़कू निवासी, सहारनपुर
- दीपक निवासी खानपुर, हरिद्वार
- सौरभ प्रजापति निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार
- सुरेश उर्फ मन्तो निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
- धर्मेंद्र निवासी बुग्गावाला, हरिद्वार
- देवी सिंह निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
- मनीष निवासी गणेशपुर, रुड़की
- प्रमोद निवासी लक्सर, हरिद्वार
- राजपाल निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश
- संजीव दूबे निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
- अभयराम निवासी लक्सर, हरिद्वार
- अनुराग पाण्डेय निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश
- डेविड निवासी लक्सर, हरिद्वार
- सुधीर निवासी मंगलौर, हरिद्वार
- सतवीर
- अंकुश निवासी पथरी, हरिद्वार
- संजय धारीवाल निवासी मंगलौर, हरिद्वार
- रामकुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार
इन 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
- संदीप कुमार निवासी सहारनपुर, यूपी
- अमित निवासी सहारनपुर, यूपी
- मीनू निवासी सहारनपुर, यूपी
- अनुराधा निवासी सहारनपुर, यूपी
- निशा निवासी सहारनपुर, यूपी
- डिम्पल निवासी पथरी, हरिद्वार
- नितेश निवासी पथरी, हरिद्वार
- अमित कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार
- राहुल निवासी लक्सर, हरिद्वार
- सचिन निवासी लक्सर, हरिद्वार
- नितिन कुमार निवासी पथरी हरिद्वार
- चांदवीर निवासी मंगलौर, हरिद्वार
- अजय कुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार
- पार्थ चौधरी निवासी लक्सर, हरिद्वार
- शाहरुख निवासी लक्सर, हरिद्वार
- विपिन कुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार
- मनोज वर्मा निवासी लक्सर, हरिद्वार
- विशाल कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
- अर्जुन कुमार निवासी मंगलौर, हरिद्वार
- राजकुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार
- अजय कुमार निवासी मंगलौर, हरिद्वार
- आदित्य परमा निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार
- चन्द्र शेखर निवासी खानपुर, हरिद्वार
- दीपक कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
- सौरव सैनी निवासी कलियर, हरिद्वार
- कमलेश जोशी निवासी लोहाघाट, चम्पावत
- विनित कुमार निवासी भगवानपुर, हरिद्वार
- अंकित निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार
- सोबित कुमार निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार
- दीपक कुमार निवासी भगवानपुर, हरिद्वार
- राहुल सैनी निवासी पथरी, हरिद्वार
- दीपक कश्यप निवासी गंगनहर, हरिद्वार
- सूरज लोधी निवासी डोईवाला, देहरादून
- जोनी सिंह बकरवाल निवासी पथरी, हरिद्वार
- पोन्टू निवासी बहादराबाद, हरिद्वार
- अजय कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार
- पंकज कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार
- नीरज कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
- विक्की कुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार
- अंकुश निवासी मगंलौर, हरिद्वार