Dhami Cabinet Big Decisions: बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, पढ़िए किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर..
Dhami Cabinet Big Decisions: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में कुल तीन प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में सबसे अहम निर्णय उत्तराखंड आबकारी 2023-24 पर मुहर लगाने संबंधी रहा। धामी सरकार ने यूपी और बॉर्डर राज्यों से शराब तस्करी से राज्य को हो रहे राजस्व नुकसान की काट में यूपी से रेगुलर ब्रांड की कीमत में 20 रुपए से अधिक का अंतर ना रखने का निर्णय लिया है। धामी कैबिनेट ने खनन संबंधी वाहनों का फिटनेस चार्जेज एक साल लिए बढ़ाए। यानी गौला नाधोर और कोसी में पुराने रेट से ही ट्रांसपोर्टर काम करेंगे। आवास विभाग के अनुसार फैसला एक मंजिला घर बनाने वाले को सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक़्शे को मंजूर मान लिया जाएगा।
Dhami Cabinet Big Decisions
1- प्रदेश की आबकारी नीति को सरकार ने मंजूरी दे दी है। यूपी से रेगुलर ब्रांड में 20 रूपए का अंतर नहीं होगा
2- महिला कल्याण, गोवंस संरक्षण, और खेल कूद कल्याण के लिए प्रति बोतल 3 रूपए अतिरिक्त ली जाएगी।
3- पुरानी आबकारी नीति को सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत जिनकी दुकानें हैं वह 15 प्रतिशत की वृद्धि अधिभार में करके ही अपनी दुकान रख सकते हैं। जो दुकाने नहीं उठेंगी उनकी ही लॉटरी की जाएगी। एमआरपी से अधिक बेचने पर दुकानों पर सस्पेंशन की कार्यवाही की जाएगी।
4- धामी कैबिनेट ने खनन संबंधी वाहनों का फिटनेस चार्जेज एक साल लिए बढ़ाए। यानी गौला नाधोर और कोसी में पुराने रेट से ही ट्रांसपोर्टर काम करेंगे।
5- आवास विभाग के अनुसार फैसला एक मंजिला घर बनाने वाले को सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक़्शे को मंजूर मान लिया जाएगा।