नो-पार्किंग में खडें वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई, ट्रैफ़िक पुलिस के पास बढ़ी 10 नई क्रेन…

0

अगर आप नो -पार्किंग में वाहन खडें करते है तो सावधान हो जाए क्योंकि अब इन वाहनों पर ट्रैफ़िक पुलिस कड़ी कार्रवाई करने वाली है। बताया जा रहा है कि ट्रैफ़िक पुलिस के पास 10 नई क्रेन बढ़ गई है। PPP मॉडल पर रखी 10 क्रेनों को 10 क्षेत्रों में विभाजित किए गए है। अब जनपद देहरादून पुलिस द्वारा PPP मॉडल पर रखी जा रही क्रेन से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।

देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत सुचारू यातायात प्रवाह को प्रभावित करनें वाले ऐसे वाहन जो सड़कों पर अनधिकृत पार्क किए जा रहे है,उन पर यातायात पुलिस द्वारा पूर्व से कार्यवाही की जा रही थी परन्तु यातायात पुलिस के पास पर्याप्त क्रेन उपलब्ध न होने के कारण शासन से प्राप्त अनुमति के आधर पर देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित किये जाने हेतु पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के रुप में 10 क्रेनों को अनुबन्ध के आधार पर लिया जा रहा है।

उक्त क्रेन में यातायात पुलिस के कर्मी नियुक्त रहेंगे तथा सड़कों पर अनधिकृत रूप से पार्क वाहनों को उठाकर सड़कों पर अवरोध को दूर करने के लिए बहुत कुशल और प्रभावी रूप से कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान समय में देहरादून पुलिस द्वारा अपनाई गई व्यवस्था में चौपहिया वाहन पर 900 रुपये संयोजन शुल्क लिया जा रहा था। परन्तु नो पार्किंग को और सक्त करने हेतु चलान की राशि अब 1500 रुपये की गयी हे।

यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर जनपद पुलिस द्वारा 06 क्रेन संचालकों (सुधीर क्रेन सर्विस, दून क्रेन सर्विस, जावेद खान क्रेन सर्विस, जग्गी क्रेन सर्विस, खान क्रेन सर्विस एवं सिद्धिकी एन्टरप्राईजेज के मध्य अनुबन्ध किया गया है । उक्त 09 क्रेनों को यातायात पुलिस द्वारा देहरादून शहर के निम्न क्षेत्रों में विभाजित कर वाहनों को सम्बन्धित थाना / चौकी में खड़ा किया जायेगा –

1. आईएसबीटी

  • ISBT से सुभाष नगर तक
  • ISBT से कारगी चौक से रिस्पना पुल तक

2. मसूरी सम्पूर्ण मसूरी शहर
3. आईएसबीटी ISBT से निरंजनपुर मण्डी से सहारनपुर चौक तक

4.घण्टाघर –

  •  घण्टाघर से मसूरी डायवर्जन तक ।
  • घण्टाघर से ओरियन्ट चौक से कनक चौक सम्पूर्ण परेड ग्राउण्ड क्षेत्र से सर्वे चौक से सम्पूर्ण ईसी रोड ।

5-बल्लुपूर किशननगर चौक से बल्लुपुर से बल्लीवाला चौक एवं कैन्ट थाना तक ।
6.आईटी पार्क आईटी पार्क से कैनाल रोड होते हुए ग्रेट वैल्यू तक एवं किरशाली चौक तक ।
7.घण्टाघर

  •  घण्टाघर से किशननगर चौक तक ।
  •  घण्टाघर से दर्शन लाल चौक से प्रिन्स चौक से सहारनपुर चौक तक ।

8.आईटी पार्क आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक तक ।

9. ऋषिकेश- सम्पूर्ण ऋषिकेश ।

१०. सम्पूर्ण देहरादून शहर

-IPS अधिकारी एस॰पी॰ ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे ने कहा कि अभी तक ट्रैफ़िक पुलिस के पास सिर्फ़ 03 क्रेन थी। जो शहर की आवश्यकता से बहोत कम हे। घंटाघर से 1 km के दायरे में 50 वाहनों तक कार्यवाही की क्षमता ट्रैफिक के पास थी नई क्रेन की मदद से हम प्रतिदिन लगभग 250 वाहनों पर संपूर्ण शहर में कार्यवाही कर सकते है । इसी के साथ चालान शुल्क 900 रुपए से 1500 रुपए तक बढ़ोतरी के कारण भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालो पर कार्रवाई करने से सुधार परिलक्षित होगा।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X