1 मार्च से नियमों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें क्या-क्या बदलेगा…

0

फरवरी का महीना अब खत्म होने जा रहा है वहीं 1 मार्च से नियमों में बदलाव किया जा रहा है जिस जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। अगले महीने की 1 तारीख से नये नियम लागू हो जायेंगे जो आपके जेब के भारी साबित हो सकते हैं।

ईएमआई में बदलाव

रिजर्व बैंक ने अपने फरवरी के मॉनिटरी पॉलिसी में बदलाव करते हुए रेपो रेट को बढ़ा दिया था। आरबीआई ने बदलाव करते हुए 6.25 से बढ़ाकर 6.50 कर दिया था। जिसके बाद से ही बैंक से कर्ज लेना महंगा हो गया था। अब यह नया नियम 1 मार्च से लागू होगा और वो आपके जेब पर असर पड़ेगा और मौजूदा कर्ज के ईएमआई भी बढ़ जायेगी।

गैस की कीमतों में बदलाव

1 मार्च से सीएनजी, पीएनजी और घरेलू गैस की कीमतें हर महीने की शुरूआत में तय किया जाता है। लेकिन पिछले महीने फरवरी में गैस के दाम नहीं बढ़े थें। लेकिन इस महीने रुपये के गिरावट और अंतराष्ट्रीय बजार में दाम बढ़ने की वजह से गैस के दाम को बढ़ाया जा सकता है। जिसका असर इस त्योहारी महीने में पड़ेगा।

ट्रेन के समय में बदलाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे 1 मार्च से 5 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव कर सकती है जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है लेकिन रेलवे इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी करेगी। जिससे लोगों को परेशानी कम होगी।

बैंक बंद

बैंक में जिन लोगों का काम अधुरा पड़ा हुआ है वो मार्च में जल्दी निपटा लें अन्यथा समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मार्च में होली और नवरात्र के कारण कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे इससे लोगों को परेशानी का समना पड़ सकता है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X