रुद्रप्रयाग: 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला मां शारदा सम्मान..

0

बाबा श्री केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्त्यमुनि द्वारा उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा में योग्यता सूची में स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को मां शारदा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 16 छात्र/छात्राओं को मां शारदा सम्मान तथा अउराइका अगस्त्यमुनि के शिक्षक धीरसिंह नेगी को श्री दास सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न एवं पारितोषिक दिया। अउराइका अगस्त्यमुनि में हुए सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी ने कहा कि संघर्षों की बदौलत ही ये सफलतायें चरण चूमती हैं। किसी भी संघर्ष करने के लिए मानव में निष्ठा व आत्मविश्वास का होना अनिवार्य है। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों को सम्मानित होने वाले मेधावी छात्रों से प्ररेणा लेने का आह्वान किया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित से0नि0 अध्यापिका डाॅ गीता नौटियाल ने कहा कि मनुष्य यदि त्याग व समर्पण की भावना से जीवनपथ पर अग्रसर होता है तो एक दिन उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि विद्यालय में सांसद निधि से अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए गढ़वाल सांसद से वार्ता की जायेगी। श्री दास सेवा सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक धीरसिंह नेगी ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मेधावी छात्रों की मेहनत का फल आज उन्हें सम्मान के साथ मिल रहा है। केदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष चन्द्रसिंह नेगी ने कहा कि सेवा मण्डल के सभी सदस्य दास के रूप में समाज सेवा करते आ रहे हैं तथा आज तक सेवा मण्डल द्वारा गरीब, असहाय बेटियों की डोली की विदाई के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निःस्वार्थ भावना से बिना सहकारी सहायता के सेवा की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अउराइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने तथा संचालन वीपी बमोला ने किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में लगी कवि चन्द्रकुंवर बत्र्वाल एवं विद्यालय के संस्थापक स्व0 हरिदत्त बेंजवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं वन्दना भी गाई गई। इस मौके पर गुप्तकाशी, बसुकेदार, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि व रूद्रप्रयाग के 16 छात्र छात्राओं नितिन बिष्ट, पियूष राणा, अभिषेक, मोहित, प्रियंक सिह, शिवम राणा, लघुता, रोबिन, अतुल कुमार, मोहित भट्ट, खुशी, ओमप्रपनदीप, अरूण, अनुष्का झिंक्वाण को बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने पर तथा अहिंसा रौतेला को स्पोर्ट्स व ओम आर्यन को लोकगायन के लिए मां शारदा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवा मण्डल के सचिव परविन्दर रावत, सदस्य लक्ष्मण नेगी, देवराघवेन्द्र चैधरी, डाॅ आशुतोष जगवाण, महादेव मैठाणी, डाॅ रंगलाल यादव, केवि के प्राचार्य अनीष जोशी, बलिराम नौटियाल, आशुतोष नेगी, धनसिंह नेगी, विनीता रौतेला, दमयन्ती भट्ट, विद्यालय के शिक्षक बीएस पंवार, रवीन्द्र पंवार, जयदीप बिष्ट आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें व अभिभावक मौजूद रहे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X