आयुष्मान योजना राज्य में वरदान साबित। 1203 करोड़ हुए खर्च, 6.67 लाख लोगों ने कराया इलाज..

0

आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड में अभी तक 6 लाख 67 हजार लोगों का निशुल्क इलाज हुआ जिस पर सरकार के 1203 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। चार सालों के दौरान इस योजना में सैकड़ों ऐसे लोगों ने भी इलाज कराया जो कई सालों से पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आयुष्मान योजना शुरू होने के बाद से अभी तक तकरीबन पचास लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जिसमें से छह लाख 67 हजार लोगों ने योजना के तहत मंजूर विभिन्न पैकेज के तहत इलाज कराया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के आंकड़े बताते हैं कि आयुष्मान योजना राज्य के आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 223 अस्पताल ब देशभर में 30 हजार से अधिक अस्पताल सूचि बद्ध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों के इलाज पर 1203 करोड़ खर्च किया जाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार आम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजना में शामिल करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X