युवा सेवा दल 12 फरवरी को लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, आप भी उठाएं लाभ..

0
Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

देहरादून: युवा सेवा दल की ओर से आगामी 12 फरवरी को तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान देहरादून में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। आयोजक मंडल के सदस्य कार्तिक बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह निशुल्क होगा। शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सक रोगियों की मुफ्त जांच करेंगे। शिविर 12 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। कार्तिक बंसल ने बताया कि डॉ. नीलम (लेडीज एंड स्किन ), डॉ. राजेश तिवारी (चाइल्ड एंड जनरल फिजिशियन), डॉ अक्षित मित्तल (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. हिमांशु रस्तोगी (फिजियोथैरेपिस्ट),  डॉ. नितिन अग्रवाल (काउंसलर), डॉक्टर संजय चौहान (आयुर्वेद), शिविर में आने वाले रोगियों की निशुल्क जांच करेंगे। 

वहीं आयोजक मंडल के सदस्य विनीत नागपाल के मुताबिक युवा सेवा दल के मुख्य संरक्षक बृजलाल बंसल, कमल नागपाल, अनिल माटा, पुरुषोत्तम भट्ट की देखरेख में शिविर में व्यवस्थाएं होंगी। युवा संरक्षक अतुल कपूर एवं विशाल गुप्ता हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में सहयोगी दीपक जेठी, रोशन राणा, असलम अली और अंकुर जैन हैं। आयोजक मंडल के सदस्यों में मीत अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, ऋषभ माटा, निलेश माटा, शिवांश गुप्ता, अथर्व गुप्ता, अमित चंद सोनकर, दिनेश शर्मा, आदित्य नैयर, राहुल माटा, आकाश दिवाकर, हर्ष सूरी शामिल होंगे। विनीत नागपाल ने आगे बताया कि दल के सभी सदस्यों एवं उनके परिवारजनों से अपील है कि शिविर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे निशुल्क शिविर में आकर जरूरतमंद लोगों को सहायता प्राप्त हो सके। 

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X