गढ़वाल सांसद ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…

0

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लीl गढ़वाल सांसद ने बैठक में विकास कार्यों की विभागवार प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रेखीय विभाग के अधिकारियों से उनसे संबंधित योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर गढ़वाल सांसद द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने सड़क निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय फेज के कार्यों की प्रगति समीक्षा की। अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया कि पहले चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि द्वितीय फेज के कार्य हेतु कार्यवाही अंतिम चरण में है जिसे यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। गढ़वाल सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माणाधीन बेलनी पुल को आगामी श्री केदारनाथ यात्रा से पूर्व यातायात संचालन हेतु तैयार करने के भी निर्देश दिए।
      
इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सांसद को जनपद में संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों की प्रगति से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत मानव सृजन दिवस, निर्धारित समूह गठन लक्ष्य, समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित होने वाली पेंशन, स्वजल के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य व बाल विकास आदि विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिनकी प्रगति पर सांसद तीरथ सिंह रावत  द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गढ़वाल सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों का संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं की समय-समय पर माॅनीटरिंग भी की जाएगी ताकि विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ ही निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग  भरत सिंह चौधरी, प्रमुख अगस्त्यमुनि श्रीमती विजया देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष दिनेश उनियाल, विजय कप्रवान, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, अधि. अभि. जल निगम नवल कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, जल संस्थान, विद्युत, वन विभाग, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, एनएच आदि सहित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के सदस्य, विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X