सतत विकास लक्ष्यों के प्रशिक्षण का न्याय पंचायत कोट बांगर में समापन, प्रशिक्षुओं को दिए गए प्रमाण पत्र..
पंचायती राज विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं विकासखंड और ग्राम स्तरीय रेखीय विभाग के कर्मियों का सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला में आज न्याय पंचायत कोट बांगर के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पहुंच कर प्रशिक्षण लिया। साथ ही कुछ प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत पंचायतीराज विभाग द्वारा सभी प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र भी दिए गए। न्याय पंचायत कोट बांगर में दो बैच बनाए गए थे जिसमें पहले बैच का प्रशिक्षण कोट बांगर में 12 और 13 दिसंबर को आयोजित हुआ। जिसमें बधाणी, गैंठाणा, धारकुड़ी, कोट, सन्, जखवाड़ी मल्ली, जखवाडी तल्ली के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
वहीं न्याय पंचायत कोट बांगर के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का आयोजन खलियान बांगर में किया गया, जहां लिस्वाल्टा, खलियाण, पुजारगांव, पूलन, सिरवाड़ी, मुन्याघर के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पहुंच कर प्रशिक्षण लिया। आज न्याय पंचायत कोट बांगर में प्रशिक्षण कार्यशाला की समाप्ति के प्रशिक्षण में पहुंचे वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए।
कल 16 दिसंबर से न्याय पंचायत डांगी भरदार में प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया जाएगा। न्याय पंचायत डांगी भरदार में भी दो बैच बनाए गए हैं। जिसमें 16 और 17 दिसंबर को प्रथम बैच में डांगी भरदार के सभी गांव के 13 प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहेंगे साथ ही उदियाणगांव, डोभा जाखाल, तुनेटा, बैनोली, रतनपुर गांव के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहेंगी। वही 18 और 19 दिसंबर को न्याय पंचायत डांगी भरदार के द्वितीय बैच की प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू होगी जिसमें घेंघड़, लडियासू, सिलगांव, सुमाड़ी, सेमा, डांगी भरदार, क्वीला, काण्डा के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहेंगी।