न्याय पंचायत बाज़ीरा में SDG से संबंधित प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रशिक्षुओं को दिए गए प्रमाण पत्र..
पंचायती राज विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं विकासखंड और ग्राम स्तरीय रेखीय विभाग के कर्मियों का सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला में आज न्याय पंचायत बाज़ीरा के द्वितीय बैच के दूसरे दिवस में बजीरा, जखोली, देवल, ललूड़ी, मयाली, जाखणी, सकलाना, लौंगा, बरसीर, कोठियाड़ा, बच्चवाड़, कपणियां के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पहुंच कर प्रशिक्षण लिया। साथ ही कुछ प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत पंचायतीराज विभाग द्वारा सभी प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
न्याय पंचायत बाज़ीरा के द्वितिय बैच के द्वितीय दिवस में प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत करते हुए प्रशिक्षक सोहन मेहरा ने सतत विकास लक्ष्यों के 9 थीम और 17 गोल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विकास विभाग की योजनाओं को बाल हितैषी थीम से जोड़ते हुए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से चर्चा की। आज प्रशिक्षण कार्यशाला की समाप्ति के उपरांत खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश और सहायक खंड विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में पहुंचे वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए। वहीं कल 10 दिसंबर से न्याय पंचायत पांजणा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा। जिसमें पांजणा, भणगा, कुरछोला, पौंठी, नाग, चौरा, नन्दवाण गांव, भटवाड़ी, चौपड़ा और धारकोट ग्राम सभाएं शामिल होंगे।