SDG प्रशिक्षण कार्यशाला में वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रतिभाग..
पंचायती राज विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का एवं विकासखंड और ग्राम स्तरीय रेखीय विभाग के कर्मियों का सतत विकास लक्ष्यों का स्थायीकरण विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला में आज न्याय पंचायत बाज़ीरा के प्रथम बैच में लुठियाग, त्यूँखर, बुढ़ना, पालाकुराली, उच्छना, उरोली, गौर्ती, घरड़ा, मखेत, कोटी, धनकुराली के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पहुंच कर प्रशिक्षण लिया। पंचायती राज विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण जखोली विकासखंड के सभागार में आयोजित हो रही है। प्रशिक्षण कार्यशाला में एडीओ पंचायत दीपप्रकाश किमोठी, मास्टर ट्रेनर सोहन मेहरा, मास्टर ट्रेनर सुदर्शन कैंतुरा मौजूद रहे।
प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मास्टर ट्रेनर सोहन मेहरा ने वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सतत विकास लक्ष्यों के 9 थीम और 17 गोल के बारे में जानकारी दी। एडीओ पंचायत दीपप्रकाश किमोठी ने कई जानकारियां देते हुए वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इनके कार्य दायित्व बताए। वहीं मास्टर ट्रेनर सुदर्शन सिंह कैंतुरा ने सतत विकास लक्ष्यों की थीम “महिला हितैषी गांव” को लेकर विस्तृत चर्चा की, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री नर्बदा देवी ने बच्चों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
पंचायतीराज की सतत विकास लक्ष्यों पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला विकासखण्ड में 9 दिसंबर तक व तत्पश्चात अन्य न्यायपंचायतों में 29 दिसंबर तक निर्धारित है। आज विकासखंड जखोली में न्याय पंचायत बाज़ीरा के अंतर्गत आने वाले 11 गांव ने प्रतिभाग किया। जिनमें प्रथम बैच के लुठियाग, त्यूँखर, बुढ़ना, पालाकुराली, उच्छना, उरोली, गौर्ती, घरड़ा, मखेत, कोटी, धनकुराली के वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पहुंच कर प्रशिक्षण लिया। कल 7 दिसंबर को भी न्याय पंचायत बाज़ीरा के ही प्रथम बैच की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसके बाद 8 और 9 दिसंबर को न्याय पंचायत बाज़ीरा के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा।