प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा का पढ़ें मिनट टू मिनट कार्यक्रम, यहां करेंगे रात्रि विश्राम..
केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। पीएमओ से राज्य सरकार को मोदी के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम मिल गया है। सरकार ने प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। मोदी 21 अक्तूबर को दिल्ली से विशेष विमान के जरिए जौलीग्रांट एअरपोर्ट आएंगे और वहां से सेना के हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से किस तरह का रिश्ता है यह किसी से छिपा नहीं है। उत्तराखंड के चारों धामों खासकर केदारनाथ और बदरीनाथ को लेकर उनकी भक्ति और आस्था का अंदाज यहां हो रहे अनेकों निर्माण कार्यों और थोड़े थोड़े अंतराल के बाद होने वाले दौरों से सहज लगाया जा सकता है। शासन प्रशासन को तैयारियों के मद्देनजर मिले कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दीवाली से ठीक पहले 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ के धाम दर्शन और पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ से सीधे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। उत्तराखंड शासन को पीएमओ से मिले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 21 और 22 को दोनों धामों में दर्शन को पहुंचने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत करेंगे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी! पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 5 जिलों अलर्ट। सावधान रहें..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार है…
अपने उत्तराखंड दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्तूबर को दिल्ली से विशेष विमान के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे और वहां से सेना के हेलीकाप्टर से पौने आठ बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। लगभग 8:30 बजे बाबा केदार के दर्शन और पूजन का कार्यक्रम रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9 बजे केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास करेंगे। रोप वे प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों में बेहद अहम स्थान रखता है क्योंकि पीएम मोदी जब पिछली बार केदारनाथ पहुंचे थे तब उन्होंने देश के सामने केदारनाथ रोप वे का अपना ड्रीम रखा था। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:10 बजे शंकाराचार्य समाधि दर्शन करेंगे और 9:25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण भी करेंगे। केदारनाथ में मौसम और दूसरी तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए पुनर्निर्माण कार्यों को जमीन पर उतार रहे मजदूरों से भी पीएम मोदी मन की बात करेंगे और उनकी सुनेंगे। इसके बाद 9:45 बजे पीएम मोदी सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश: हेली सेवाओं पर फिर उठे सवाल, मानकों की हो रही अनदेखी। पढ़ें..
जिसके बाद केदारनाथ से प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 11:25 बजे वे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। जिसके बाद 11.30 बजे बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना होगी। दोपहर करीब 12:05 बजे पीएम मोदी साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। जबकि 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी चीन सीमा से सटे भारत के आखिरी गांव माणा में ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 2 बजे बदरीनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे तथा अन्य निर्माण कार्यों को देखेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी शाम करीब 5 बजे या 5:40 जे बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रस्तुतिकरण देखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
22 अक्टूबर का पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा 7 बजे होटल से बदरीनाथ हेलीपैड जाएंगे और फिर 7:25 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के नए वैरिएंट की भारत में दस्तक! विशेषज्ञों ने दी नई लहर चेतावनी, दीपावली में रहें सावधान..
पीएम मोदी के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीनाथ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के माणा स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद धामी ने बद्रीनाथ में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धाम के मास्टर प्लान पर तेज़ी से काम चल रहा है और इसको पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा है। प्रधानमंत्री माणा गांव जाएंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने हर दिवाली सैनिकों के साथ मनाई है। उत्तराखंड दौरे के क्रम में पीएम इसी शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे। यहां सबसे पहले केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसी दिन केदारनाथ का दर्शन करने के बाद पीएम बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार की रात बद्रीनाथ में बिताने के बाद पीएम शनिवार को तड़के बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद पीएम बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के हर जिलें में खुलेंगे मॉडल कॉलेज, पाठ्यक्रम में रामचरितमानस, भगवतगीता सहित होंगे कई एडवांस कोर्स..