Uksssc Paper Leak Case: अध्यक्ष ने बुलाई आज बोर्ड बैठक, परीक्षाओं की होगी एक और जांच..

0
Uksssc Paper Leak Case. Hillvani News

Uksssc Paper Leak Case. Hillvani News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक विवादों में घिरे आयोग की परीक्षाओं की एक और जांच शुरू होने जा रही है। मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। दरअसल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कई भर्तियां अभी एसटीएफ जांच के घेरे में हैं। इस वजह से इनका न तो रिजल्ट जारी हुआ और न ही आयोग अभी तक इन्हें रद्द करने पर निर्णय ले पाया है। वहीं कुछ भर्तियां ऐसी हैं, जिनका आयोग को रिजल्ट जारी करना था लेकिन आयोग के सचिव ने शासन को पत्र भेजकर निर्देश मांगे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के हर जिलें में खुलेंगे मॉडल कॉलेज, पाठ्यक्रम में रामचरितमानस, भगवतगीता सहित होंगे कई एडवांस कोर्स..

इस बीच आयोग के अध्यक्ष पद पर पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया की ताजपोशी हो गई। नए अध्यक्ष अब आयोग की गिरी हुई साख को ठीक करने में जुट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष के स्तर से जल्द ही आयोग की सभी भर्तियों की आंतरिक जांच शुरू हो सकती है। मंगलवार को आयोग में बोर्ड बैठक बुलाई गई है, जिसमें आंतरिक जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया जा सकता है। मकसद यह है कि फंसी हुई सभी भर्तियों पर आयोग स्वयं निर्णय ले। दूसरी ओर आयोग के सॉफ्टवेयर का सिक्योरिटी ऑडिट कराने की भी तैयारी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः BJP हाईकमान ने मंत्रियों के कामकाज का लिया फीडबैक। क्या होने वाला है बदलाव?

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने सोमवार को आयोग के नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से भेंट की। उन्होंने सहायक अध्यापक, कनिष्ठ सहायक, स्टेनो व अन्य भर्ती परीक्षाओं के चयनित उम्मीदवारों का मुद्दा उठाया। आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया ने जुगरान को आश्वस्त किया की आयोग का स्टैंड यथावत है। सभी तरह की जांच करने के बाद ही पूर्व की भर्तियों से ज्वाइनिंग पर कोई निर्णय लिया जाएगा। जुगरान ने जब इस संदर्भ में सचिव मुख्यमंत्री व सचिव कार्मिक शैलेश बगोली से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और अपने निर्णय लेने में पूरी तरह से सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा बैकडोर भर्तीः HC के ऑर्डर के बाद क्या होगा सरकार का प्लान, विस. अध्यक्ष के सामने यह चुनौती..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X