मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि एवं औद्योगिक विकास मेला भव्यता के साथ होगा आयोजित, विधायक ने ली बैठक..

0
Mandakini Sharadotsav and Agriculture and Industrial Development Fair will be organized with grandeur. Hillvani News

Mandakini Sharadotsav and Agriculture and Industrial Development Fair will be organized with grandeur. Hillvani News

जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आगामी 07 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मंदाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं मेला समिति के पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें। विधायक ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह एक कृषि एवं औद्योगिक विकास मेला भी है, जिसके माध्यम से सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाना भी है। जिसके लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने विभागीय स्टॉल लगाना सुनिश्चत करें, ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो व लोग इनका लाभ ले सकें।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा बैकडोर भर्तीः HC के ऑर्डर के बाद क्या होगा सरकार का प्लान, विस. अध्यक्ष के सामने यह चुनौती..

विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि मेले एवं महोत्सव हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल एवं भाईचारा बढ़ता है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर आम लोगों को उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि जनपद में महिला समूहों द्वारा भी बेहतर कार्य हो रहे हैं एवं वे कई उत्पाद भी तैयार कर रही हैं, इस मेले में ऐसे समूहों को प्राथमिकता देते हुए उनके स्टॉल लगाए जाएं। इससे हमारे क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों एवं महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध होने के साथ ही व्यावसायिक लाभ मिलेगा। विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों से कहा कि इस मेले में आने वाले अतिथियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चत करवाई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को मेले में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को मेले की भव्यता एवं आकर्षक बनाने के लिए उचित लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्त करने एवं विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके के उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने रखने एवं पुलिस को मेले में शांति व अनुशासन व्यवस्था करने के साथ ही यातायात प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने को कहा।

यह भी पढ़ेंः PM MODI ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की कर सकते हैं शुरुआत, देश के अंतिम गांव माणा में तैयारियां शुरू..

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए उनके स्तर से जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाने हैं, उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। सभी स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध करवाई जाए, जिससे आम जनमानस को योजनाओं का लाभ ले सकें। मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं होंगी। जिसके लिए महिला मंगल दलों, युवक मंगद दलों की ओर से भी प्रतिभाग किया जाएगा, जिसके लिए अनिवार्य तैयारियां व व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ समय से पूर्ण कर ली जाएं। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमति अरुणा बेंजवाल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मेला अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, संयोजक विक्रम सिंह नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, थाना अध्यक्ष अगस्त्यमुनि योगेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी, मेला समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः World Food Day: भुखमरी के खिलाफ लड़ाई में पीछे ना छूट जाए कोई! 107वें नंबर पर पहुंचा भारत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X