उत्तराखंडः किसान नेता की गोली मारकर हत्या। वहीं महिला की मौत से बढ़ा बवाल, छावनी में तब्दील क्षेत्र..

0
Farmer leader shot dead in Uttarakhand. Hillvani News

Farmer leader shot dead in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड के काशीपुर में किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर आए मुंह ढके बदमाशों ने किसान नेता पर गोली चलाई और फरार हो गए। महल सिंह (70) कांग्रेस के दमदार नेता रहे हैं। कुंडेश्वरी के ग्राम जुड़का नंबर एक निवासी किसान नेता महल सिंह की बाइक सवार लोगों ने पांच राउंड गोली चला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना के बाद से महल सिंह के घर के बाहर भारी भीड़ लगी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जुड़का नंबर दो निवासी महल सिंह 70 गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान यहां दो बाइकों से नकाबपोश पहुंचे। हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की। जिससे महल सिंह यही जमीन पर गिर पड़े। गोलियों के आवाज सुन परिजन दौड़े बाहर चले आए, तो देखा महल सिंह जमीन पर गिरे थे। आनन फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः सरकार का फैसला! लोन फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने की कवायद शुरू, अब सरकार से लेनी होगी मंजूरी..

काशीपुर में महिला की मौत से बढ़ा बवाल, छावनी में तब्दील क्षेत्र
पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की तलाश में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने आई यूपी के ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) की पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। संघर्ष में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर है। कूंडा थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना के बाद स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने हर तरह की सतर्कता बरतते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी स्वयं मौके पर रहकर सभी जरूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस सशस्त्र बल तैनात किया गया है। जिसमें पीएसी, क्यू आरटी फायर सर्विस, दंगा नियंत्रण दल, क्यूआरटी व रेगुलर पुलिस का भारी बल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं।

यह भी पढ़ेंः ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहन से जुड़े कार्य होंगे महंगे, रजिस्ट्रेशन चार्ज भी बढ़ेगा। आपकी जेब पर पड़ेगा असर..

यूपी पुलिस की मुश्किल है बढ़ी
उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा मौके से कोई प्राइवेट असलहे का खोखा या कारतूस बरामद नहीं हुआ है। सिर्फ सरकारी असलह से गोली चलने के निशान मिले है। वीडियो कैमरे की निगरानी में दो डॉक्टरों के पैनल में रात तीन बजे महिला का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने सुबह शव परिजनों को सौंपा। परिवार वाले अंत्येष्टि के लिए गांव को रवाना हो गए। दूसरी ओर यूपी के ठाकुरद्वारा थाने में 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस पर हमला करने, हथियार लूटने, मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में की कार्रवाई की गई है। फॉरेंसिक टीम बुधवार देर रात से कुंडा थाने के गांव भरतपुर में डेरा डाले हुए है। साक्ष्य संकलन का काम जारी है। वहीं एफआईआर में जफर नामजद और मुख्य आरोपी बनाया गया है। गोली कांड में निर्दोष महिला की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने एनएच को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। तनाव के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई है। गुस्साए लोगों की इस दौरान अफसरों से तीखी झड़प हुई। भुल्लर की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने यूपी पुलिस के 10-12 जवानों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड से बड़ी खबर: गणेश सिंह मार्तोलिया को बनाया गया UKSSSC का नया अध्यक्ष..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X