ऊखीमठः ब्लॉक स्तरीय 3 दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, नौनिहालों में भारी उत्साह..

0
Block level 3 day winter sports competition started. Hillvani News

Block level 3 day winter sports competition started. Hillvani News

जीआईसी ऊखीमठ के खेल मैदान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन न होने से इस बार नौनिहालों में भारी उत्साह बना हुआ है। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में 21 इन्टर कॉलेजों व 4 हाई स्कूलों के नौनिहालों प्रतिभाग कर रहे है। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में नौनिहाल अपना दम-खम दिखा रहे है। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक लव कुश कमल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से नौनिहालों को अपने जौहर दिखाने व खेल को खेल भावना से खेलने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण सभी खेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगने के कारण देश की आर्थिकी डगमगा गयी थी मगर धीरे-धीरे सभी कार्यकर्मो का आयोजन होने से नौनिहालों में भारी उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नौनिहालों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बेरोजगारों को कैसे मिलेगी नौकरी! कोरोना काल में शुरू हुआ पोर्टल ‘होप’ हुआ ठप्प..

विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वनाथ बेजवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अतिथियों के आगमन से नौनिहालों का मनोबल बढ़ता है। ब्लॉक समन्यवक सरोप सिंह नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद चक्का फेक भाला फेंक सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर मनवर सिंह रावत, एमएस कण्डारी, भानु प्रताप रावत, नवदीप नेगी, रमेश चन्द्र सेमवाल, सचिदानंद भटट्, जगमोहन पंवार, राजीव पोस्ती, चन्द्र मोहन बर्त्वाल, मुकेश शुक्ला, ज्योति सेमवाल, सन्तोष बिष्ट, दीपक नेगी, अखिलेश गोस्वामी, गजेन्द्र करासी, ऋषि सेमवाल, सन्दीप रावत, ज्योतिसना तिवारी, सोनी सहित विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक व प्रतिभागी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट बैठक में 26 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X