मौसम अलर्टः मानसून अलविदा होने से पहले जमकर बरसेगा। बद्री-केदार-हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, यात्रा पर लगा ब्रेक..
उत्तराखंड से विदा लेते मानसून में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रविवार को कुमाऊं के सभी जिलों एवं गढ़वाल के लगते जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नौ अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। गढ़वाल के भी कुछ जिलों में बहुत बारिश की आशंका है। कहा कि उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है। मानसून के विदा होने में कुछ दिन लग सकते हैं। इन जिलों के कुछ हिस्सों से ब्लू लाइन क्रॉस की है। कुमाऊं मंडल के जिलों में आज रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के इन स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राज्य के बाकी स्थानों पर कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से शनिवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों और गढ़वाल मंडल के कई जगह बिजली चमकने और हल्की से मध्यम अथवा गर्जन के साथ बौछार वाली वर्षा हो सकती है। देहरादून में आमतौर पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी या तीव्र बौछार हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC VPDO भर्तीः रावत-कन्याल की जोड़ी ने किया खेल, घर में तैयार किया रिजल्ट। खुले कई राज..
बदरी-केदार और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी
मौसम बदलने के साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी सहित अन्य जगह की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हेमकुंड साहिब में इस सीजन में दो बार पहले बर्फ पड़ चुकी है। शुक्रवार दोपहर के समय यहां फिर बर्फबारी शुरू हो गई जिससे हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज शनिवार को भी यहां बर्फबारी का सिलसिला जारी है। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं। 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि इस समय कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुमाऊं व उससे सटे गढ़वाल के कुछ इलाकों में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि गढ़वाल क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश के मद्देनजर सरकार, शासन व राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः हिमस्खलन त्रासदी: वायु सेना का विमान 10 शव लेकर पहुंचा मातली, 2 की खोजबीन जारी। 27 शव बरामद..
बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा पर लगा ब्रेक
भारी बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा को शुरू किया जाएगा। घांघरिया मे तैनात एसआई नरेंद्र कोठियाल ने बताया कि हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को रोका गया है। घांघरिया में लगभग ढाई सौ तीर्थयात्री रोके गए हैं। उधर लगातार मौसम खराब होने से केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में और बदरीनाथ की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई। हेमकुंड में करीब ढाई इंच तक बर्फ जम गई है। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे, जिसको लेकर हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार सुबह धाम में बर्फबारी शुरू हो गई जिससे हेमकुंड के साथ ही सप्त श्रृंग पर्वत बर्फ से पूरी तरह ढक गए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने के दौरान मत्था टेकने के लिए बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु घांघरिया पहुंच गए हैं। वहीं बीते शुक्रवार रात को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की पहाड़ियों पर इस सीजन का पहला हिमपात हुआ। वहीं दोनों धामों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है जिससे धाम से लगी पहाड़ियों पर बर्फबारी हुआ है। बताया कि बारिश व बर्फबारी से गंगोत्री धाम के तापमान में गिरावट आई है। उधर यमुनोत्री धाम में भी गत शुक्रवार रात बारिश और धाम से लगी पहाड़ियों पर हिमपात हुआ।
यह भी पढ़ेंः रासी-मनणामाई-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर फंसे 2 पर्यटक, एक की तबियत हुई खराब। SDRF रवाना..