दर्दनाक हादसा: कार दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत, एक घायल। देर रात हुआ हादसा..

0
Three friends killed in car accident. Hillvani

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पहाड़ों से दुर्घटनाओं की ख़बरें सामने आ रहीं हैं। बागेश्वर जिले के कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार को जिला अस्प्ताल में तीनों का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लाईन बागेश्वर (मालता) के पास देर रात समय लगभग 02:30 बजे एक अल्टो कार संख्या यूके02A3030 मेहनरबुंगा बाईपास में गिर गई थी जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे। चारों बागेश्वर से रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे तभी अचानक मालता रोड के पास ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 200 मीटर नीचे मेहनरबुंगा सड़क में गिर गई। कार खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय लोगों, पुलिस व फायर टीम द्वारा रेक्स्यू अभियान चलाया गया।

उक्त घटना में 03 व्यक्तियों की मौत हो गई व 01 घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी भी मौके पर पहुंचे। शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम कि लिए जिला मुख्यालय भेजा, जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि कार चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस का कहना है कि हादसा किस कारण से हुआ इसका पता जांच के बाद चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *