UKPSC की भर्तियों में निशुल्क भरे जा सकते हैं आवेदन, आयु सीमा में भी मिल सकती है छूट..
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जिन चार भर्तियों की विज्ञप्ति अक्तूबर में जारी करेगा, उनमें पुलिस कांस्टेबल को छोड़कर बाकी तीन निशुल्क आवेदन और आयु में छूट का लाभ मिल सकता है। आयोग की ओर से इस संदर्भ में पत्र भेजकर शासन से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। दरअसल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती का विज्ञापन 17 जून 2021, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन 19 अगस्त 2021 और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक का विज्ञापन पांच फरवरी 2021 को जारी किया था। इन तीनों भर्तियों के लिए अब राज्य लोक सेवा आयोग विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन नए सिरे से शुरू करेगा।
यह भी पढ़ेंः UKPSC ने चार भर्तियों का कैलेंडर किया जारी, युवा हो जाएं तैयार। पढ़ें पूरा शेड्यूल..
आयोग के मुताबिक इन भर्तियों में पुराने के साथ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाएगा। आयोग से पत्र मिलने के बाद शासन ने इस पर काम शुरू कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से इस पर निर्णय लिया जाना है। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों भर्तियों में सभी आवेदकों को शुल्क से छूट मिलेगी। वहीं आयु सीमा की कटऑफ डेट अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन के हिसाब से ही रखी जा सकती है।
किस भर्ती में कितने थे उम्मीदवार
पटवारी-लेखपाल भर्ती- 1,43,000
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती- 1,31,500
सहायक लेखाकार भर्ती- 26,840
यह भी पढ़ेंः पेंशनरों के लिए बड़ी राहत की खबर! ऐसे जमा करा सकेंगे जीवित प्रमाण पत्र..
क्या कहते हैं अधिकारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि आयु और शुल्क को लेकर हमने शासन को पत्र भेज दिया है। जैसे ही वहां से जानकारी आएगी, उसी हिसाब से विज्ञप्ति में प्रावधान किए जाएंगे। अपर सचिव कार्मिक डॉ. ललित मोहन रयाल ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग का पत्र मिला है, जिसमें आयु और शुल्क पर जानकारी मांगी गई है। इस पर निर्णय लेने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः सावधान! उत्तराखंड में हैंड-फुट और माउथ डिजीज की दस्तक, माता पिता बच्चों का रखें ख्याल..