इन कर्मचारियों के लिए धमाकेदार होगा नया साल का आगाज, सैलरी में होने जा रहा है तगड़ा इजाफा..

0
good news for employees. Hillvani News

good news for employees. Hillvani News

7th Pay Commission news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये दिवाली खुशियों वाली रही। ठीक त्योहार से पहले उनके महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा किया गया। वहीं, बोनस और एरियर का भी तोहफा भी उन्हें मिला। लेकिन, अब एक और अपडेट उनकी खुशी को दोगुना कर सकता है। दरअसल, दिवाली के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central govt employees) को नए साल में बड़े तोहफे मिलेंगे। नए साल का आगाज उनके लिए धमाकेदार रहेगा। सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः Chamoli : आज से शुरू हुआ ऐतिहासिक गौचर मेला, मुख्यमंत्री धामी ने किया मेले का शुभारम्भ..

महंगाई भत्ते में आएगा एक बार फिर उछाल। 7th Pay Commission news
सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को अगला महंगाई भत्ते में इजाफे का तोहफा मिलेगा। इसकी शुरुआत जुलाई से हो चुकी है। जुलाई, अगस्त, सितंबर के AICPI इंडेक्स नंबर्स आ चुके हैं। अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना बाकी है। इसमें अब तक 2.50 फीसदी का उछाल आ चुका है। मौजूदा डीए की दर 46 फीसदी है, लेकिन, AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो महंगाई भत्ता (DA Hike) 48.54 फीसदी पहुंच चुका है। इंडेक्स इस वक्त 137.5 अंक पर है। ऐसे में अगला उछाल 4-5 फीसदी का हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः निकाय चुनाव लटके.. सभी नगर निकायों में प्रशासक होंगे नियुक्त, तैयारी शुरू..

ट्रैवल अलाउंस में होगा इजाफा। 7th Pay Commission news
दूसरा तोहफा ट्रैवल अलाउंस (Travel allowance) के तौर पर मिलेगा। डीए बढ़ने के साथ ही ट्रैवल अलाउंस (TA) में भी उछाल आने की संभावना है। ऐसे में पे-बैंड के साथ ट्रैवल अलाउंस मिलाकर डीए की बढ़ोतरी और भी ज्यादा हो सकती है। अलग-अलग पे-बैंड के साथ ट्रैवल अलाउंस को जोड़ा जाता है। हायर TPTA सिटीज में ग्रेड 1 से 2 का ट्रैवल अलाउंस 1800 और 1900 रुपए है। ग्रेड 3 से 8 में 3600 रुपए + DA मिलता है। वहीं, दूसरी जगहों के लिए ये दर 1800 रुपए + DA है।

यह भी पढ़ेंः सुरक्षा के लिए बना स्पीड ब्रेकर दुर्घटना को दे रहा न्यौता..

HRA में होगा रिविजन। 7th Pay Commission news
तीसरा और सबसे बड़ा तोहफा HRA- हाउस रेंट अलाउंस के तौर पर मिलेगा। इसमें भी रिविजन अगले साल होना है। HRA में रिविजन की अगली दर 3 फीसदी होगी। दरअसल, नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ते के 50 फीसदी क्रॉस होने पर इसका रिविजन होगा। फिलहाल 27, 24, 18 फीसदी की दर से HRA दिया जाता है। इसे शहरों की कैटेगरी Z, Y, X में बांटा गया है। महंगाई भत्ता 50 फीसदी होगा तो HRA भी बढ़कर 30, 27, 21 फीसदी हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए गंगोत्री धाम के कपाट, यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के पावन पर्व होंगे बंद..

कब तक मिलेंगे ये 3 तोहफे? 7th Pay Commission news
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा, ट्रैवल अलाउंस में उछाल और HRA रिविजन तीनों अगले साल मार्च तक होने की उम्मीद है। आमतौर पर जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सरकार मार्च में करती है। ऐसे में मार्च 2024 में ही ये तय होगा कि महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंचा या नहीं। अगर पहुंच जाता है तो HRA में भी 3 फीसदी का इजाफा होगा। वहीं, ट्रैवल भी ग्रेड के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः मसूरी : कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X