HNB यूनिवर्सिटी से संबंध्द 25 निजी B.Ed कॉलेज के करीब 50 प्रतिशत सीटे खाली..

0
50 percent seats B.Ed colleges are vacant.hillvani.com

50 percent seats B.Ed colleges are vacant : हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबंध्द 25 निजी B.Ed कॉलेज के करीब 50% सीट खाली पड़ी है. इनमें पहले विश्वविद्यालय के स्तर से होने वाली प्रवेश परीक्षा से एडमिशन होते थे लेकिन CUET के आने के बाद यहां इसके स्कोर से दाखिला होने लगे CUET से इस साल अन्य कोर्स में भी दाखिले हुए थे. जिसमें सीट भरनी मुश्किल हो गई थी. इस पर यूजीसी ने एक एसओपी जारी की थी. जिसमें कहा था कि पहले CUET से दाखिले होंगे इसके बाद खाली सीट के लिए या तो विश्वविद्यालय के स्तर से प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी या फिर पिछले पास परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से दाखिले होंगे.

ये भी पढिए : ध्यान देंः दशहरे पर्व पर यहां वाहनों के लिए पूर्णरूप से रहेगा जीरो-जोन, जानिए रूट प्लान..

खाली सीटों को मेरिट के आधार पर भरने की मांग | 50 percent seats B.Ed colleges are vacant

वही कॉलेज संचालकों का कहना है की CUET से दाखिलो के बीच इन खाली सीट पर अब यूजीसी के पत्र तहत मेरिट से प्रवेश की अनुमति दी जाए.
एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष और ऑल इंडिया अनएडेड विश्वविद्यालय और महाविद्यालय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने मांग की है कि अन्य कोर्स की भांति यहां भी ग्रेजुएशन के अंकों की मेरिट से दाखिले के जाए. उन्होंने इस बात पर गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भेजा है और कहा की यूजीसी ने अपने पत्र में यह भी कहा की सीट खाली करना संशोधन की बर्बादी है. उन्होंने कहा एनसीटी के नियमों में भी प्रवेश परीक्षा के अलावा अन्य विकल्प उपलब्ध है कहां प्रोफेशनाल कोर्स जैसे एलएलबी में मेरिट से दाखिलों का विकल्प खुला है इसी तरह छात्र हित में B.Ed में भी राहत दी जाए.

ये भी पढिए : ध्यान देंः दशहरे पर्व पर यहां वाहनों के लिए पूर्णरूप से रहेगा जीरो-जोन, जानिए रूट प्लान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X