उत्तराखंडः विदेश जाएंगे कृषि मंत्री सहित 5 विधायक, सीखेंगे जैविक खेती के गुर..

0
5 MLAs including Agriculture Minister will go abroad. Hillvani News

5 MLAs including Agriculture Minister will go abroad. Hillvani News

उत्तराखंड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी सहित पांच विधायक और अधिकारियों की टीम विदेश दौरा करेगी। 25 जुलाई से पांच अगस्त तक जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा कर जैविक खेती के गुर सीखेंगे। साथ ही राज्य से मोटे अनाजों का निर्यात बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशेंगे।

यह भी पढ़ेंः अब हॉस्टल के कमरों पर भी देना होगा GST, विभाग ने शुरू किया सर्वे। छात्रों की जेब पर पड़ेगा भार..

कृषि मंत्री गणेश जोशी की अगुवाई में विधायकों और विभागीय अधिकारियों का दल जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए तीन देशों का दौरा करेगा। इस दल में सत्ता और विपक्ष के विधायक भी शामिल हैं। जिसमें भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया, रेनू बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, कांग्रेस विधायक हरीश धामी और मनोज तिवारी शामिल हैं। इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारी भी इस दौरे में रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः छुट्टी पर घर आ रहा था जवान लेकिन तिरंगे में लिपटकर पहुंचा पार्थिव शरीर..

कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि राज्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी, स्विट्जरलैंड व इटली का दौरा करेंगे। जिसमें पांच विधायक व विभागीय अधिकारी साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि जर्मनी में आर्गेनिक खेती के लिए एमओयू भी किया जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड से मोटे अनाजों का निर्यात को बढ़ावा देने की संभावनाओं को तलाश जाएगा।

यह भी पढ़ेंः CM धामी के सख्त निर्देश। कहा-लापरवाह अफसरों पर होगी कारवाई, कोई बहाना नहीं चलेगा!

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X