हरिद्वार जिला जेल में मचा हड़कंप, 43 कैदी पाए गए कोरोना संक्रमित..

0
43 prisoners corona infected in Haridwar district jail. Hillvani News

43 prisoners corona infected in Haridwar district jail. Hillvani News

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। हरिद्वार जेल में कोरोना बम फूटा है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार जेल में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। जेल में 28 और 29 जुलाई को हपेटाइटिस के लिए शिविर लगाए गया था साथ ही शिविर में कैदियों के कोरोना सैंपल भी लिए गए थे। जिसके बाद 43 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इसकी जानकारी की मेला अस्पताल के सीएमएस राजेश गुप्ता ने की पुष्टि है। 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिला कारागार में इस समय 1250 से ज्यादा पुरुष कैदी और 60 से अधिक महिला बंदी हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सड़क हादसे! SBI मैनेजर और महिला सहित 3 की मौत..

वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 346 कोरोना संक्रमिक मरीज मिले है जिनमें देहरादून में 188, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में पांच, चमोली में पांच, चम्पावत में दो, पौड़ी में सात, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में सात, यूएस नगर में छह नए मरीज मिले। वहीं एम्स ऋषिकेश, श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में एक और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी एक संक्रमित की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak मामले में सरकारी कर्मियों के बाद इन दो नेताओं की गिरफ्तारी की बारी!

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X