Google पर यह सर्च करने से काटने पड़ेंगे जेल के चक्कर! कभी न करें ये गलती…

0
4 Things To Avoid on Google Search.Hillvani News

4 Things To Avoid on Google Search.Hillvani News

आज के समय में Google ना ही सिर्फ भारत का बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा सर्च engine है, करोड़ों लोग रोज गूगल में कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं। आजकल लोग गूगल में कई तरह के बातें, चीजे सर्च करते रहते हैं। जिससे लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, क्यूंकि गूगल सिर्फ एक सर्च engine है, जो आपके सर्च के मुताबिक आपको रिजल्ट दे देता है, हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है गूगल जो रिजल्ट देता है वो सही भी हो सकती है और गलत भी। इसलिए हमें Google पर सिर्फ अच्छी ही चीजे सर्च करनी चाहिए, क्योंकि अगर हम गूगल पे गलत चीजे सर्च करते है तो हम पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है। अगर हम गैर कानूनी चीजे सर्च करेंगे तो हमे जेल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। इसलिए हमें सचेत रहना चाहिए। चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आखिर कौन से चीजे है जिसे हमें Google में कभी भी सर्च नहीं करनी है ताकि हमें कोई मुसीबत का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ेंः जुलाई से इन राशियों की खुलेगी किस्मत। खत्म होगी शनि की ढैय्या, शनि स्तुति और मंत्र से मिलेगा चमत्कारिक लाभ…

गूगल में क्या न करें सर्च
1- पॉर्नोग्राफी (Porn realeted): हमें कभी भी Google पर Porn रिलेटेड चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए। अगर आप Porn सर्च करते हैं, तो बता दे कि हमारे देश भारत में porn Ban है। इसके खिलाफ सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। अगर आप चाइल्ड पॉर्नोग्राफी Google पर सर्च करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। भारत में सरकार ने इसको लेकर सख्त कानून बनाया है जो आपको पोस्को एक्ट के तहत जेल की हवा खिला सकता है। अगर आप Google पर ऐसा कुछ सर्च करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 5 से 7 साल तक की जेल हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान किया जारी..

2- कैसे बनते हैं बम (Terrorism realeted): हमें google पर कभी भी आतंकवाद जैसी चीजे सर्च नहीं करनी चाहिए, जैसे बम कैसे बनाएं ? How to make a bomb? ISIS जॉइन कैसे करें ? How to join ISIS ? ये सब चीजें हमें कभी भी सर्च नहीं करनी चाहिए। ये सभी एक सेंसिटिव इश्यू है। अगर आप गलती से भी गूगल पर सर्च कर लेते हैं कि बम कैसे बनाया जाता है या अन्य तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और आप सुरक्षा एजेंसी के रडार में आ सकते हैं साथ ही जेल भी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Viral Video: डेरिंग दादी का डेंजर वाला अडवेंचर। 70 साल की दादी को आया जोश, पुल से गंगा में लगाई छलांग.. देखें वीडियो

3- अबॉर्शन (Abortion realeted): Google पर कभी भी बच्चा Abort कैसे करे ? How to Abort a child ? सर्च नहीं करना चाहिए। google पर इन सभी सवालों का हल लगभग मौजूद है। लेकिन अगर आप भी गर्भपात से जुड़ी जानकारी google पर सर्च करते हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं। यह डॉक्टर की मंजूरी के बाद ही संभव है। इसलिए इस तरह की कुछ भी सर्च न करें गूगल पर।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने की e-FIR पोर्टल की समीक्षा, डिजिटल माध्यम से होगी FIR दर्ज..

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transcation realeted): हमे कभी भी google में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या उससे रिलेटेड चीजे कभी सर्च नहीं करनी चाहिए। होता क्या है कि लोग अक्सर अंजाने में अपने बैंक या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बारे में सर्च करने लग जाते है। इस प्रोसेस में अधिकतम गुंजाइश ये होती है कि हम फेक वेबसाइट और गलत जानकारी के कारण हम cyber crime के शिकार बन जाते हैं। अगर कहीं हम sing up करके अपना account deatils डालते है तो इससे हमारी बैंकिंग details Hack हो सकती है और हमारा खाता साफ हो सकता हैं। ऐसे में हमे सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है नहीं तो न घर के रहेंगे और न घाट के। अगर आपको ट्रांजेक्शन के रिलेटेड कोई समस्या है तो आप ये कन्फर्म हो ले कि आपको इसकी पूर्ण जानकारी है या नहीं तो आप हो सके तो अपने बैंक जाके ब्रांच में पता करवाएं।

यह भी पढ़ेंः रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल का निधन, “मेरि बामणी बामणी गीत से बनाई थी नई पहचान”

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X