38th National Games: उत्तराखंड के 750 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, 28 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन..

0
पीएम मोदी ने 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ

38th National Games: उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 750 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के 12 स्थानों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं होंगी। देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे, जबकि 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिरकत करेंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा…

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए देश के सभी राज्यों से 10,000 खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचेंगे। उनके साथ 4,500 आफिशियल, तकनीकी व सपोर्टिंग स्टाफ पहुंचेगा। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के साथ ही उद्घाटन और समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए शासन स्तर से हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है। आयोजन स्थलों पर सचिव स्तर के अधिकारियों को कमान सौंपी गई है। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में दर्शकों और अतिथियों के लिए आवश्यक इंतजाम करना, वालिंटियर की तैनाती, पार्किंग की व्यवस्था, सड़कों पर हाटमिक्स, विद्युतीकरण के कार्य, मीडिया समन्वय समेत सभी मुख्य इंतजामों की मानिटरिंग हाईपावर कमेटी करेगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनावः इन 3 सीटों पर होगा रोचक मुकाबला, बागी उम्मीदवारों ने बिगाड़ा खेल

इन स्थानों पर होंगे खेल आयोजन
देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लोन बाल, शूटिंग, नेटबाल, रग्बी सेवन, टेनिस, वुशु, स्कवैश और जूडो, हरिद्वार में हाकी, रेसलिंग, कबड्डी और कलारीपट्टू, शिवपुरी (ऋषिकेश) में सलालम, बीच हैंडबाल, बीच वालीबाल और बीच कबड्डी, कोटी कालोनी (टिहरी) में केनोइंग, कयाकिंग और रोईंग, रुद्रपुर में वालीबाल, हैंडबाल, साइकिलिंग ट्रेक और साइकिलिंग रोड, यूएस नगर में मल्लखंभ, सात-ताल (भीमताल) में साइकिलिंग एमटीबी, हल्द्वानी में ताइक्वांडो, खोखो, फेंसिंग, फुटबाल, मोडर्न पैंटाथलान, स्विमिंग और ट्राइथलान, अल्मोड़ा में योगासन, पिथौरागढ़ में बाक्सिंग और टनकपुर में राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट्स) का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः आज का राशिफल: मेष कन्या और धनु राशि के लिए आज भाग्यशाली है ग्रहों का गोचर, जानें अन्य राशियों का हाल..

आयोजन स्थलों के लिए चलेंगे यात्री वाहन
प्रदेश में 28 जनवरी से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों को लेकर गढ़वाल मंडल में आयोजन स्थलों तक पहुंचने में खिलाड़ियों के स्वजनों, खेल प्रेमियों व दर्शकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए यात्री वाहनों का संचालन किया जाएगा। दरअसल, गढ़वाल मंडल में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार व टिहरी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होनी हैं। ऐसे में परिवहन विभाग इन स्थानों के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन व बस अड्डों से अस्थायी परमिट पर यात्री वाहनों का संचालन करेगा। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुनील शर्मा की ओर से परिवहन कारोबारियों को अस्थायी परमिट के लिए आमंत्रित किया गया है। बता दें कि, देहरादून में रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज और राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से गिरेगा पारा, जानिए कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम..

इन दोनों आयोजन स्थलों के अतिरिक्त हरिद्वार में रोशनाबाद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, ऋषिकेश में शिवपुरी और टिहरी में कोटेश्वर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होनी हैं। ऐसे में देहरादून आइएसबीटी व रेलवे स्टेशन से रायपुर स्टेडियम, हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे से रोशनाबाद जबकि ऋषिकेश से शिवपुरी व टिहरी तक यात्री वाहनों का संचालन किया जाएगा। अभी इन मार्गों तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन या बस अड्डों से यात्री वाहनों की सीधी सेवाएं नहीं हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए अस्थायी परमिट पर वाहनों का संचालन किया जाएगा। इनमें नौ सीट से अधिक वाली ओमनी बस, सिटी बस, टेंपो ट्रेवलर और मिनी बसों को शामिल किया गया है। इन वाहनों में राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से प्रति किमी निर्धारित किराया ही लिया जाएगा। अस्थायी परमिट के लिए परिवहन कारोबारी संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में आवेदन कर सकते हैं।

इन मार्गों पर संचालित होंगे यात्री वाहन
देहरादून-आइएसबीटी-रेलवे स्टेशन-परेड ग्राउंड-डील-लाडपुर-रायपुर खेल स्टेडियम -आइएसबीटी-हरिद्वार बाईपास-रिस्पना पुल-फव्वारा चौक-छह नंबर पुलिया-रायपुर-परेड ग्राउंड-सहस्रधारा क्रासिंग-डील-लाडपुर-रायपुर खेल स्टेडियम-जौलीग्रांट हवाई अड्डा-थानों-रायपुर-परेड ग्राउंड-हरिद्वार-रेलवे स्टेशन-बस अड्डा-देवपुरा चौक-रानीपुर मोड-बीएचईएल-सिडकुल-रोशनाबाद -ऋषिकेश व टिहरी-शिवपुरी-नटराज चौक-योगनगरी रेलवे स्टेशन-पुराना रेलवे स्टेशन-तहसील चौक-नटराज चौक-तपोवन-शिवपुरी-ऋषिकेश-चंबा-बीपुरम-कोटेश्वर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-ऋषिकेश-शिवपुरी-देवप्रयाग-कोटेश्वर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X