दर्दनाक हादसाः यहां गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौके पर मौत..

3 people died in a tragic accident. Hillvani News
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बड़े हादसे की खबर देहरादून से सटे विकासनगर कालसी से आ रही है। यहां आज गुरुवार दोपहर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों में 2 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शख्स की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः मेरी बातः इस बात पर मुंह खोल लीजिए।
मिली जानकारी के अनुसार कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग होते हुए खाई से बाहर निकाला। एसडीआरएफ ने तीनों शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा हिमाचल प्रदेश, पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। तीसरे शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ेंः सावधान! अब सड़क पर होगी वाहन प्रदूषण की जांच, फेल हुए तो कटेगा चालान..