ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से अब 22 बोगी वाली ट्रेन होगी संचालित,प्लेटफार्म विस्तारीकरण का काम शुरू..

0
man died hit by Howrah Express train in Rishikesh

22 bogie train will operate from Rishikesh railway station : ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से अब लंबी 22 बोगी वाली ट्रेन संचालित हो सकेंगी। रेलवे की ओर से प्लेटफार्म विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया है। वहीं प्लेटफार्म के साथ ट्रैक का भी विस्तारीकरण किया जा रहा है। बता दे अभी तक यहां से 16 बोगी वाली ट्रेन ही संचालित होती हैं।

ये भी पढिए : संयुक्त किसान मोर्चा की माजरी ग्रांट में हुए बैठक, देहरादून में 3 दिवसीय महापड़ाव धरने की बनाई रणनीति…

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के अस्तित्व को लेकर उठने लगे सवाल | 22 bogie train will operate from Rishikesh railway station

योगनगरी रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की 3 ट्रेन और 2 लोकल ट्रेन का संचालन होता है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बनने के बाद इस स्टेशन के अस्तित्व को लेकर सवाल उठने लगे थे। कोई भविष्य में इस रेलवे स्टेशन को गुड्स यार्ड में बदलने तो कोई इसे तोड़कर रेलवे की आवासीय का कॉलोनी बनाए जाने की बात कर रहा था। लेकिन अब इन बातों पर विराम लग गया है। यहां से हेमकुंड एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, बाड़मेर एक्सप्रेस का संचालन होता है इसके साथ ही 2 लोकल ट्रेन भी चलती हैं।

रेलवे स्टेशन से दोनों ओर कुल 250 मीटर लंबा प्लेटफार्म और ट्रैक बनाया जाएगा | 22 bogie train will operate from Rishikesh railway station

रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म लंबा न होने के कारण यहां से संचालित होने वाली ट्रेन में हरिद्वार से अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाती हैं। रेलवे स्टेशन का विस्तार होने के बाद यहां 22 बोगी वाली ट्रेन का संचालन होगा। रेलवे प्लेटफार्म का विस्तारीकरण स्टेशन से ग्रेफ कार्यालय की ओर से 100 मीटर और हरिद्वार की ओर से 150 मीटर लंबा ट्रैक बनेगा। ट्रैक और प्लेटफार्म बनने में करीब तीन महीने का समय लगेगा।
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ज्यादा बोगी वाली ट्रेन का संचालन करने के लिए प्लेटफार्म और ट्रैक को लंबा किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से दोनों ओर कुल 250 मीटर लंबा प्लेटफार्म और ट्रैक बनाया जाएगा। ट्रैक बनने के विद्युतीकरण और सिग्नल का होगा।

ये भी पढिए : भानियावाला से ऋषिकेश तक बनेगा फोर और सिक्स लेन, टेंडर जारी। छह माह में निर्माण होगा शुरू..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X