दर्दनाक हादसा: पिकअप-स्कूटी की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, दिवाली की खुशियां मातम में तब्दील..

0
2 youths died in a pickup-scooty collision. Hillvani News

2 youths died in a pickup-scooty collision. Hillvani News

पौड़ी जनपद से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां छोटी दीपावली के दिन खाड्यूंसैंण बाजार में रविवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें पिकअप लोडर वाहन की चपेट में स्कूटी आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी-देवप्रयाग राजमार्ग पर खांड्यूसैंण बाजार में देवप्रयाग से पौड़ी की ओर आ रहे पिकअप लोडर वाहन की स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पिकअप लोडर वाहन के नीचे घुस गई, जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोडर के नीचे दोनों युवक इस कदर फंस गये कि वाहन को पलटकर क्षत-विक्षप्त शरीर को बाहर निकालना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली में जमकर होगी धन वर्षा, जानें आज शाम लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त,आरती और मंत्र..

सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि इस हादसे में एक अन्य राहगीर इस भिड़ंत की चपेट में आ गया। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया। भिड़ंत में स्कूटी सवार (22) साल का प्रशांत कुकरेती निवासी रामलीला मैदान पौड़ी व (23) साल का मोहित शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा यूपी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में अन्य युवक हिमांशु नेगी पुत्र पुष्कर नेगी निवासी बैंज्वाड़ी पौड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको 108 आपातकालीन सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सीओ ने बताया गाय को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भी पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव, बंद रहेंगे धामों के कपाट। ऐसे दूर करें अशुभ प्रभाव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X