रासी-मनणामाई-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर फंसे 2 पर्यटक, एक की तबियत हुई खराब। SDRF रवाना..

0

रासी-मनणामाई-केदारनाथ पैदल ट्रेक पर एक पर्यटक की तबियत बिगड़ने का मामला प्रकाश में आया है। केदारनाथ से लगभग 6 किमी दूर पर्यटक की तबियत बिगड़ चुकी है तथा पर्यटक के साथ एक अन्य पर्यटक भी साथ में है मगर केदारनाथ धाम में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से एसडीआरएफ घटना स्थल के लिए रवाना होने में डर रहा है। पर्यटक की तबियत केदारनाथ से लगभग 6 किमी दूर महापंथ के निकट बिगड़ गयी है। बता दे कि 10 बंगाली पर्यटकों का दल 2 अक्टूबर को रासी गाँव से रवाना हुआ था तथा दल में 8 पुरूष, 2 महिलायें तथा 8 स्थानीय गाइड व पोटर शामिल थे। शनिवार दोपहर 2 बजे दल में शामिल एक पर्यटक की अचानक तवियत खराब हो गई, जिस कारण 8 पर्यटकों का दल सहित सभी गाइड व पोटर केदारनाथ धाम पहुँच चुके थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 18 साल में 0.45% युवा ही बने अधिकारी। 8.68 लाख है बेरोजगारों की संख्या, देखें आंकड़े..

शनिवार शाम को चार बजे पर्यटक की तबियत बिगड़ने की सूचना केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ को दी गयी थी। मगर मौसम खराब होने के कारण एसडीआरएफ को केदारनाथ से महापंथ के लिए रवाना होने में भारी परेशानियां हो रही हैं। दल में शामिल स्थानीय गाइड मुकेश ने बताया कि महापंथ में फसे पर्यटकों के पास यदि समय से नहीं पहुंचा गया तो उनके सामने खाने के सामाग्री का अभाव हो सकता है तथा पर्यटक की तबियत अधिक खराब हो सकती है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह सजवार ने बताया कि महापंथ के लिए टीमें रवाना हो चुकी है तथा घटना पर पैनी नजर रखी जा रही है। मौसम के लगातार खराब होने के कारण टीमों को महापंथ पहुंचने में समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता पर फिर उठे सवाल, सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगे 1 करोड़। देखें वायरल वीडियों..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X