गंगाजल लेने गया 19 वर्षीय युवक दयानंद घाट में बहा, युवक की तलाश जारी..

0
19-year-old youth who went to collect Gangajal drowned in the Ganges. Hillvani News

19-year-old youth who went to collect Gangajal drowned in the Ganges. Hillvani News

ऋषिकेश मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत दयानंद घाट पर गंगाजल लेने गया एक युवक पैर फिसलने से गंगा में बह गया। घाट पर मौजूद कुछ तैराक लोगों ने नजारा देखा तो खुद की जान की परवाह किए बगैर युवक को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। मगर बहाव अधिक होने की वजह से युवक तक लोग नहीं पहुंच पाए। लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस और एसडआरएफ की टीम पहुंची। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम गंगा में युवक की तलाश को सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ेंः क्या धामी सरकार नकल केस के आरोपियों को देगी नौकरी? आयोग ने शासन से मांगा परामर्श। जानें पूरा मामला..

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे चंद्रेश्वर नगर निवासी 19 वर्षीय नितिन कुमार दयानंद घाट पर पूजा के लिए गंगा जल लेने गया था। गंगा जल भरने के दौरान अचानक नितिन का पैर फिसला और वह गंगा के तेज बहाव के साथ बह गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दयानंद घाट पहुंची। एसडीआरएफ के निरीक्षक ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम गंगा में नितिन की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नितिन के परिजन रोते बिलखते हुए दयानंद घाट पर पहुंचे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 6 August: तीन राशि न करें ये काम, शनि को कर लें शांत। जानें अपनी राशि का हाल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X