मंहगाई से मिलेगी राहत, अब 110 रु. किलो से ज्यादा बेचा टमाटर तो होगी कार्रवाई..
प्रदेश में आम आदमी मंहगाई की मार झेल रहा है। प्रदेश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। भारी बारिश ने टमाटर के दाम और ज्यादा बढ़ा दिए हैं। राजधानी देहरादून में सब्जियों और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। दिन पर दिन टमाटर के दाम कम होने की बजाय बढ़ रहे हैं। राजधानी में भारी बारिश के कारण पहाड़ों से भी टमाटर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिस कारण इनके दाम बढ़ रहे हैं। लेकिन अब आम आदमी को मंहगाई से थोड़ी राहत दिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के वरिष्ठ नेता के निधन से प्रदेश में शोक की लहर, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख..
जिला प्रशासन ने आम आदमी को राहत दिलाते हुए एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि फुटकर में अब कोई भी व्यापारी टमाटर को 100 से 110 रुपये से अधिक नहीं बेच पाएगा। जिला प्रशासन ने आदेश में कहा है कि अगर अब कोई भी व्यापारी टमाटर को 100 से 110 रुपये से अधिक बेचता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में टमाटर मूल्य नियंत्रण अनुश्रवण टीम का गठन किया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को बैठक कर लोगों को राहत दिलाने के लिए आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः हरेला पर्व का हुआ आगाज, मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी संग किया पौधरोपण..