UKSSSC Paper Leak मामले में 11 लोग गिरफ्तार, STF को अबतक 1.25 करोड़ के लेनदेन का चला पता..

0
11 people arrested in UKSSSC Paper Leak case. Hillvani News

11 people arrested in UKSSSC Paper Leak case. Hillvani News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (वीपीडीओ) की भर्ती में हुए घपले की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ उत्तराखंड ने पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसटीएफ ने अब तक दीपक शर्मा और कांस्टेबल अंबरीष गोस्वामी के साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दर्जन भर लोगों से पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने अब तक पेपर लीक मामले में 1.20 से 1.25 करोड़ रुपए लेनदेन का पता चल चुका है। एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि जांच जारी है। संदिग्धों से पूछताछ कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पेपर लीक मामले में ज्यादातर लोग आयोग की आउटसोर्स कंपनी से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी हैं।

यह भी पढ़ेंः हादसों का रविवारः आज सुबह सुबह 3 हादसों में 6 लोगों की मौत..

करीब एक लाख नंबर लिए गए सर्विलांस पर
एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पहले दिन से ही एसटीएफ की सर्विलांस टीम काम में जुटी हुई है। अब तक एक लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है। इनसे कई सुराग भी मिले हैं। इनकी तस्दीक की जा रही है। आरोपियों ने अन्य लोगों से लगातार बात की है। किन-किन लोगों से पेपर बेचने के लिए संपर्क किया गया है, इस बारे में पता किया जा रहा है। पहाड़ के कुछ युवाओं से भी संपर्क की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, 3 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ..

सही दिशा में चल रही एसटीएफ की जांच
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच सही दिशा में चल रही है। अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीएफ की छानबीन जारी है और आगे भी इस मामले में जिसकी संलिप्तता मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 31 July: मेष, मिथुन, तुला वालों को होगा महालाभ, कुछ राशियां रहें सावधान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X