केंद्र सरकार ने PMGSY के तहत प्रदेश के लिए 108 नई सड़कों की दी मंजूरी..
108 new roads approved under PMGSY : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत उत्तराखंड के लिए 108 नई सड़कों की मंजूरी दी है। जिसमें 967.73 करोड़ की लागत से 1197 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। बता दे शुक्रवार को ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर आभार जताया। प्रदेश में PMGSY योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्माण होगा। इससे सड़क सुविधा से वंचित गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी।
ये भी पढिए : UKSSSC : समूह-ग की दो भर्तियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की बदली तिथियां..
नई सड़कों की मंजूरी मिलने से पहाड़ों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी | 108 new roads approved under PMGSY
वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया, योजना के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने 108 नई सड़कों को मंजूरी दी है। जिसमें कुल 1197 किमी. सड़कें बनेंगी।साथ ही उन्होंने कहा, इन सड़कों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 803.85 करोड़ और राज्य सरकार 163.88 करोड़ राशि देगी। कैबिनेट मंत्री गणंश जोशी ने कहा, उत्तराखंड पर्वतीय राज्य होने के कारण दुर्गम क्षेत्रों के लोगों का जीवन कठिनाइयों भरा होता है। नई सड़कों की मंजूरी मिलने से पहाड़ों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में विकास में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
ये भी पढिए : शिक्षा विभाग में 16 अधिकारियों के किए गए तबादले..