मन की बातः उत्तराखंड के स्कूलों की छुट्टी कैंसिल, इस फरमान से सभी हैरान। मन की बात सुनी, इसका भी देना होगा सुबूत..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड है। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने की सरकार और बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है। आज सुबह 11 बजे 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। आज ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर पीएम मोदी का 100वां मन की बात कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। बता दें, 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात का सबसे पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था। तब से ये रेडियो कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए बीजेपी औऱ सरकार ने रूपरेखा तैयार की है। पार्टी की तरफ़ से अपने सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने का ज़िम्मा सौंपा गया है। बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों ने मन की बात के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतज़ाम किया है। इसके तहत ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करने का लक्ष्य है। आम लोगों से लेकर बुद्धिजीवियों तक सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः गोल्डन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। अब जांच और दवाइयों के लिए नहीं करना होगा नकद भुगतान, जल्द होगा शासनादेश जारी..
सरकारी स्कूलों में छात्र- शिक्षकों को बुलाया स्कूल
उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों सहित निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को रविवार 30 अप्रैल की छुट्टी के बावजूद स्कूल बुलाया गया है। जी हां सरकारी स्कूलों में रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गईं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को सुनने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को रविवार की छुट्टी के बावजूद स्कूल जाना होगा। शिक्षा विभाग ने रविवार की छुट्टी कैंसिल करते हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को स्कूल आने का फरमान जारी किया है। डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों के लिए अहम मार्गनिर्देशन दिया जाता है। यह कार्यक्रम खासकर बच्चों के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है। इसलिए कल तीस अप्रैल को भी स्कूल संचालित करने का निर्णय किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दो मई तक बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि का अलर्ट, चलेगी तेज हवाएं…
फरमान थोपने से शिक्षक हैरान
आपको बता दें कि शनिवार दोपहर डीजी ने इस बाबत आदेश जारी किया। स्कूलों के निर्देश दिए गए हैं कि वो मन की बात कार्यक्रम के लिए टेलीविजन, एलईडी, रेडियो, वर्चुअल क्लास, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि का पूरा इंतजाम कर लें। यदि इनका इंतजाम नहीं हो पात तो मोबाइल के जरिए भी मन की बात कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को जोड़ा जा सकता है। कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज आदि के माध्यम से प्रसारण होगा। विभाग के इस फैसले से शिक्षक हैरान हैं। उनका कहना है कि मन की बात कार्यक्रम को सभी लोग रुचिपूर्वक सुनते हैं। छात्र भी सुनते हैं, लेकिन स्कूल बुलाकर सुनाने का फरमान थोपने जैसा हो गया है।
यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम इस बार होगा बेहद खास, सीएम ने दिए ये निर्देश…
मन की बात सुनी, इसका सुबूत भी देना होगा
शिक्षकों को अपने अपने स्कूलों में छात्रों को मन की बात कार्यक्रम सुनाने का सुबूत भी देना होगा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद एक तय फार्मेट पर जानकारी देनी होगी। इसमें बताना होगा कि टेलीविजन, एलईडी, रेडियो आदि विभिन्न माध्यमों से कितने छात्रों ने कार्यक्रम देखा और सुना। कार्यक्रम सुनते वक्त का फोटो भी खींचकर विभाग को भेजना होगा।
आज बीजेपी पार्टी का लक्ष्य..
1- BJP के सभी लोकसभा सांसदों से कहा गया है कि वो अपने अपने संसदीय क्षेत्र में एक चुने हुए जगह पर लोगों के साथ इस प्रसारण को सुनें।
2- इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
3- सभी सांसद करीब 1000 लोगों के साथ इस विशेष प्रसारण को सुनेंगे।
4- पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने देशभर में 2150 जगहों पर इस प्रसारण को सुनवाने का इंतज़ाम किया है।
5- इसके ज़रिए 4-5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तराखंड में भी अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुन सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने सभी विद्यालयों, ग्राम सभा, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई में कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के पर्वतीय जिलों के स्कूली बच्चों को मिलेगा स्कूल आने का भत्ता…