गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र..

0
summer capital Gairsain. Hillvani News

summer capital Gairsain. Hillvani News

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। विधानसभा का यह सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 15 अगस्त से पहले संभावित है। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार गैरसैंण में यह सत्र अगस्त के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। यद्यपि, तिथि को लेकर मंथन चल रहा है। उधर, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि सत्र कब और कहां होना है, यह सरकार को तय करना है। सत्र जहां भी होगा, उसके लिए विधानसभा तैयार है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी.. जरूरी है तभी यात्रा पर आएं, जोखिम न लें श्रद्धालु..

आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पिछले वर्ष मार्च में बजट सत्र हुआ था। इसके बाद से वहां विधानसभा का कोई सत्र नहीं हुआ है। इस बार बजट सत्र गैरसैंण में होना था, लेकिन तब विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों के आग्रह पर इसे देहरादून में ही आयोजित किया गया था। बजट सत्र 29 फरवरी को खत्म हुआ था। एक के बाद दूसरा सत्र छह माह से पहले कराया जाना आवश्यक है। इस हिसाब से छह माह की अवधि 29 अगस्त को समाप्त हो रही है। जाहिर है कि इससे पहले विधानसभा का मानसून सत्र होना है। इसे देखते हुए मानसून सत्र के लिए सरकार ने कसरत प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ेंः आपका डॉक्‍टर असली है या फर्जी? अब सिर्फ एक क्लिक में QR कोड खोलेगा राज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X