उत्तराखंडः विजिलेंस का सीओ चकबंदी कार्यालय में छापा, पेशकार को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार..
आज सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर रुड़की में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हरिद्वार जिले में 24 घंटे में रिश्वतखोरी के दो मामले सामने आए है। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में सीओ चकबंदी के पेशकार से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: 20 हजार की रिश्वत लेते दरोगा को रंगे हाथ विजिलेंस ने किया गिरफ़्तार…
ग्रामीणों ने रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस से की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही बता दें कि हरिद्वार जिले में रविवार देर रात ही विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दरोगा इंद्रजीत राणा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तराखंड में तपती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग का है अनुमान…