Hillvani

उत्तराखंड में जल्द ही बनाया जाएगा तबादला एक्ट , ये होगा प्रावधान…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में जल्द ही तबादला एक्ट बनाया जाएगा। यह एक्ट हिमाचल प्रदेश के तर्ज पर बनाया जाएगा। जिसे स्वास्थ्य विभाग पर लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस एक्ट के तहत जो डॉक्टर 5 साल से मैदानी जिलों के अस्पताल में तैनात है उन्हें पहाड़ों के अस्पतालों में भेजा जाएगा, वही जो डॉक्टर्स पहाड़ी क्षेत्रों के अस्पतालों में कार्यरत हैं उन्हें मैदानी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तबादलों का खेल खत्म करने में जुटी धामी सरकार नए सिरे से डॉक्टरों के लिए तबादला एक्ट बनाएगी। हिमाचल प्रदेश में लागू तबादला एक्ट के तहत हर तीन साल में तबादले का प्रावधान है। इसी की तर्ज पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में तबादला एक्ट बनाने का निर्णय लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने अफसरों को इसके लिए ड्राफ्ट बनाने के निर्देश दिए है। जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर अपनी इच्छा से पहाड़ों में रहकर काम करना चाहेगा उन्हें रहने दिया जाएगा। इस एक्ट को कैबिनेट से मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Rate this post
Exit mobile version