Hillvani

आम आदमी को मंहगाई का झटका, दूध के दाम में बढ़ें 3 रुपये…

Milk Price Hike:  सुबह-सुबह आम आदमी को मंहगाई का बड़ा झटका लगा है। दूध के दामों में एक बार फिर बढोतरी हो गई है। अमूल ने दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। बढ़े हुए दाम 2 फरवरी 2023 की रात से लागू हो गए। आइए जानते है दूध के नए रेट..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दूध का रेट एक बार फिर बढ़ा दिया है। अमूल दूध का रेट 3 रुपये (Amul Milk Price Hike) बढ़ा दिया गया है। अब अमूल ताजा 500 ml की कीमत 27 रुपये होगी जबकि अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये कर दी गई है। अमूल ताजा 2 लीटर पैक की कीमत अब 108 रुपये होगी।

बता दे कि  बीते कुछ महीनों में दूध की कीमत जिस तेजी से बढ़ी है, पिछले 10 महीनों में दूध के रेट 9 रुपये तक बढ़ चुके हैं। उस रफ्तार से पिछले 6-7 वर्षों में भी दूध के दाम नहीं बढ़े थे। इससे पहले दूध की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर की बढ़त साल 2013 के अप्रैल और मई 2014 के बीच हुई थी।

Rate this post
Exit mobile version